बदायूं में 9 साल की मासूम को दुकान से सामान लाने को कहा, लौटने पर 42 साल के पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

बदायूं में 9 साल की मासूम को दुकान से सामान लाने को कहा, लौटने पर 42 साल के पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
X
बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची को 42 साल के पड़ोसी ने दुकान से बीड़ी का बंडल और अपने लिए कुछ सामान लाने को भेजा था। सामान खरीदने के बाद बच्ची पहुंची तो आरोपी ने बहलाकर उसे घर के भीतर बुला लिया और दुष्कर्म किया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जहां अपराधियों के खिलाफ कड़ी नकेल कस रहे हैं तो वहीं रह-रहकर बच्चियों के साथ रेप (Rape) जैसी संगीन वारदात भी सामने आ जाती है। ऐसा ही एक मामला बदायूं (Badaun) से आया है, जहां एक पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देन के बाद आरोपी भी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने चंद घंटे बाद ही उसे अरेस्ट (Arrested) कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची को 42 साल के पड़ोसी ने दुकान से बीड़ी का बंडल और अपने लिए कुछ सामान लाने को भेजा था। सामान खरीदने के बाद बच्ची पहुंची तो आरोपी ने बहलाकर उसे घर के भीतर बुला लिया।

यहां आरोपी ने मासूम से दुष्कर्म किया। बच्ची चिल्लाती रही, लेकिन वो दरिंदगी करता रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद ही आरोपी फरार हो गया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची और अपने साथ हुई वारदात के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी। इस पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी का अरेस्ट कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने आज ही किया था ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में आज रामनवमी पर धार्मिक आयोजन के दौरान ऐलान किया था कि यूपी सरकार बेटियों को यूपी में सुरक्षित माहौल देने का प्रयास कर रही है। योगी सरकार के डर से कई पेशेवर अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं तो कई राज्य से बाहर भी चले गए हैं। हालांकि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए योगी सरकार को और ज्यादा सख्ती करनी पड़ेगी।

Tags

Next Story