बदायूं में गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दारोगा और दो सिपाही घायल, लोगों ने हमलावरों के खिलाफ की मदद

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में रविवार को एक गैंगस्टर (Gangster) को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला हुआ। गैंगस्टर के परिजनों की ओर से किए इस हमले में दारोगा और दो सिपाही घायल (Inspector And Two Constables Injured) हो गए। इसका फायदा उठाकर गैंगस्टर ने भी भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी भी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बदायूं के आलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे की है। यहां वार्ड नंबर छह में रहने वाले अमजद पर गैंगस्टर का केस चल रहा है। पुलिस काफी समय से अमजद की तलाश में जुटी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमजद अपने घर पर है।
यह सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पहुंची तो अमजद के परिजनों ने पुलिस की टीम देखते ही आनन-फानन हमला करना शुरू कर दिया। हमलावरों ने लाठी डंडों के साथ पत्थर भी पुलिस पर बरसा दिए। इस हमले में दारोगा और दो सिपाही घायल हो गए।
मौके का फायदा उठाकर अमजद ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद अमजद की पिटाई करके उसे भी पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक पुलिस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS