Baghpat Double Murder बच्चों की तड़प देखकर भी नहीं पसीजा दिल, कलयुगी मां ने गला दबाकर मार डाला

Baghpat Double Murder बच्चों की तड़प देखकर भी नहीं पसीजा दिल, कलयुगी मां ने गला दबाकर मार डाला
X
यह घटना छपरौली के मोहल्ला कुरैशियान की है। यहां अंजुम पत्नी गुलाब पर अपने बेटे उमर (7) और बेटी अलसिफा (5) की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस की मानें तो अंजुम ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है

उत्‍तर प्रदेश के बागपत में कलयुगी मां ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान बच्चे तड़पे भी होंगे, लेकिन उसे कोई रहम नहीं आया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात की वजह आर्थिक तंगी या घरेलू विवाद हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि वास्तविक कारण का खुलासा हो सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना छपरौली के मोहल्ला कुरैशियान की है। यहां अंजुम पत्नी गुलाब पर अपने बेटे उमर (7) और बेटी अलसिफा (5) की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस की मानें तो अंजुम ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है, लेकिन उसने अभी तक वारदात को अंजाम देने की वजह नहीं बताई है। वारदात का सबसे पहले पता घर पर दूध देने आए दुधिये को चला था।

दुधिये ने पुलिस को बताया कि उसने जब आवाज लगाई तो अंजुम ने उसे चिल्लाकर घर से चले जाने के लिए कहा। इसके बाद उसने अपने बच्चों की हत्या की बात कही, जिसके बाद उसने तुरंत जाकर पड़ोस में रहने वाले गुलाब के भाइयों को सूचना दे दी। गुलाब के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों की सांसें थमी है और पास में अंजुम बैठी है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया।

वारदात के पीछे का कारण

पुलिस को जांच में पता चला है कि अंजुम का पति गुलाब हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है और हरियाणा में ही रहता है। आरोपी मां ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि उसने अपने ही दोनों मासूम बच्चों का गला क्यों दबा दिया। बहरहाल, प्राथमिक जांच के बाद इस हत्याकांड को आर्थिक तंगी और घरेलू विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story