बागपत में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या! एक्ट्रेस नगमा बोलीं- योगी जी...

उत्तर प्रदेश के बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक खेत से सात साल की बच्ची का खून से लथपथ शव मिला। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी बच्ची से दुष्कर्म के बाद चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बच्ची का शव जिस हालत में मिला, उससे सब कांप गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सात साल की यह मासूम शनिवार की शाम खेलते वक्त लापता हो गई। परिजनों को लगा कि वह पड़ोसी के यहां टीवी देखने गई है, लेकिन जब जाकर पूछा तो पता चला कि वहां आई ही नहीं। इस पर परिजनों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की गई। देर रात ग्रामीणों को गांव के नजदीक ही ईख के खेत में पत्तों के नीचे मासूम का खून से लथपथ शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नगमा ने सीएम योगी से कहा...
वॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा ने इस घटना को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा कि सात साल की छोटी बच्ची से रेप करके उसका मांस काटा गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। ये कितनी बीमार मानसिकता वाले लोग हैं। योगीजी, आपको महिला विरोधी अपराधों को रोकने के लिए कुछ करना होगा। हम रोज बलात्कार और हत्याओं के केस सुन रहे हैं, जो कि अलार्मिंग रेट तक बढ़ गए हैं।
Hw sick r these men totally lost it #UttarPradesh @myogiadityanath Ji U hv to do something to stop this violence against women day by day we r hearing abt rape,murders cases they r increasing at an alarming rate. 7yr old minor raped then her flesh was cut then she was murdered https://t.co/JfSlOkAmNp
— Nagma (@nagma_morarji) February 21, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS