Baghpat: स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बस में सवार थे 20 छात्र, जानें आगे क्या हुआ...

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे बड़ौत मलकपुर छपरौली मार्ग पर कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल की एक बस छात्रों को लेकर जा रही थी। इस बस में 20 छात्र और छात्राएं सवार थे। तभी रास्ते मे बाइक सवार तीन लोगों ने स्कूल बस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्कूल बस पर सामने से चलाई गई गोली बस का शीशा तोड़ते हुए साइड के शीशे से बाहर निकल गई।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जिस व्यक्ति ने यह गोली चलाई वह इस स्कूल का ही छात्र है। उसका अपने सहपाठी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि इस गोलीबारी में किसी को भी गोली लगने की सूचना नहीं मिली है। इसके साथ ही बस पर हुई फायरिंग से बस के अंदर बैठे छात्र और छात्राओं में डर का माहौल है। इस गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले पर सीओ सविरत्न गौतम ने कहा कि जिस तरह से बस पर गोलियां बरसाई गई इससे बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि बस में 20 से छात्र और छात्राएं सवार थे। इस मामलें में सबसे बड़ी बात यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। इस घटना के बाद सीओं सविरत्न ने बताया कि आरोपियों में गोल्ला, समक्ष निवासी खामपुर व तरुण निवासी मलकपुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रधानाचार्य अजय कुमार बोले कि किसी को भी स्कूल का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। स्कूल में अनुशासन बने रहने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS