UP: बहराइच में रोजवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल

UP: बहराइच में रोजवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल
X
उत्तरप्रदेश के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं।

Uttar Pradesh Bahraich Road Accident: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में बुधवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क (road accident) हादसा हुआ है। बहराइच के जरवल क्षेत्र में ट्रक और बस की टक्कर हुई। पुलिस के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

बहराइच के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4:30 बजे का हुआ। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Tags

Next Story