UP: बहराइच में रोजवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल

Uttar Pradesh Bahraich Road Accident: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में बुधवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क (road accident) हादसा हुआ है। बहराइच के जरवल क्षेत्र में ट्रक और बस की टक्कर हुई। पुलिस के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Bahraich, Uttar Pradesh | Six people died and 15 injured in a collision between a Roadways bus and a truck in Tappe Sipah, Bahraich, confirms SHO Rajesh Singh. The injured have been sent to a hospital. The cause of the accident is yet to be ascertained. Police present at the spot pic.twitter.com/A5MPOomd05
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2022
बहराइच के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक में टक्कर हो गई। 6 लोगों की मृत्यु हुई है, 15 घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है।
Injured say the bus had started from Jaipur & was coming from Lucknow, truck was coming from Bahraich. 6 died & around 15 injured, incl 4 critically injured. It's being investigated. Prima facie, truck appears to have rammed into bus after coming from the wrong side: Bahraich DM pic.twitter.com/JN7wcZfwWw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 30, 2022
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4:30 बजे का हुआ। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस के पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS