कानपुर में बजरंग दल ने सड़कों पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, उपद्रवियों का समर्थन करने वालों के लिए मांगी सद्बुद्धि

कानपुर में बजरंग दल ने सड़कों पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, उपद्रवियों का समर्थन करने वालों के लिए मांगी सद्बुद्धि
X
कानपुर में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रामादेवी चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, खलासी लाइन चौराहा, किदवई नगर थाना पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करके उपद्रवियों का समर्थन करने वालों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की। पढ़िये क्या कहा...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जुमे की नमाज (Jume Ki Namaz) की बाद भड़की हिंसा (Violence) मामले में मुस्लिम संगठन और उलेमा समेत विरोधी राजनीतिक दल (Political Party) योगी सरकार (Yogi Government) पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं। इस विरोध के चलते बजरंग दल (Bajrang Dal) ने योगी सरकार की कार्यवाही को निष्पक्ष करार देते हुए प्रदर्शन (Protest) करने का ऐलान किया था। आज कानपुर (Kanpur) में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का भी पाठ किया और उपद्रवियों का समर्थन करने वालों के लिए सद्बुद्धि की कामना की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चार अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित हुए। पूर्वी जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रामादेवी चौराहा, पश्चिम जिले के पॉलीटेक्निक चौराहा, उत्तर जिले के खलासी लाइन चौराहा, दक्षिण जिले के किदवई नगर थाना पर एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदेश सरकार निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी राजनीतिक दल भी योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं ताकि वो राजनीतिक लाभ प्राप्त कर सकें। अगर यही रहा तो आगे भी उपद्रवी बवाल करते रहेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन इसलिए किया गया है ताकि कोई भी यह गलती न करे कि अगर हम चुप हैं तो मतलब यह हमारी कमजोरी नहीं है। हम कानून में विश्वास रखते हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान हनुमान चालीसा का भी पाठ किया और उपद्रवियों का समर्थन करने वालों का समर्थन करने वालों को सद्बुदिध के लिए प्रार्थना की।

Tags

Next Story