मथुरा के मंदिरों में लगी रोक, भक्तों को अब छोटे कपड़े में प्रवेश की इजाजत नहीं

मथुरा के मंदिरों में लगी रोक, भक्तों को अब छोटे कपड़े में प्रवेश की इजाजत नहीं
X
Uttar pradesh news : आगरा के कई मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने यह फैसला करते हुए भक्तों से कहा है कि भारतीय परंपरा के हिसाब से वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Uttar pradesh news : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां कई मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू कर दी गई है। भक्तों को अब भारतीय परंपरा के मुताबिक ही ड्रेस पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा। मंदिर प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है और कहा गया है कि अब मंदिरों में छोटे कपड़े पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही सभी भक्तों से यह आग्रह किया गया है कि मंदिर में दर्शन करने छोटे कपड़े पहनकर ना आए।

वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा कहा गया है कि श्रद्धालु अगर मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय परंपरा के मुताबिक ही वस्त्र पहनकर आए, वरना उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा सख्त नियम बनाए गए हैं। साथ ही मंदिर के परिसर सहित कई जगहों पर इसके लिए निर्देश लगा दिए गए हैं. जिसमें साफ-साफ कह दिया गया है कि छोटे कपड़े पहनकर आने वाले किसी भी भक्त को मंदिर परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए आगरा कैलाश मंदिर के महंत ने कहा कि भक्तगण हिंदू परंपरा के मुताबिक ही कपड़ा पहने ताकि किसी का भी धार्मिक मान्यताएं आहत ना हों। इसके बाद मथुरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगेश पुरी ने भी इसका समर्थन किया।

दक्षिण भारत के कई मंदिरों में पहले से ही लग चुकी है यह रोक

बता दें कि भारत में यह पहला मामला नहीं है जहां मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाया गया है। इससे पहले मथुरा के राधा बल्लभ, राधा दामोदर मंदिर में भी यह प्रक्रिया लागू की जा चुकी है। वहीं बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन ने भी खुलकर इस मामले का समर्थन करते हुए कहा है कि छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में आने से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, जो सनातन के खिलाफ है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के कई मंदिरों में इस प्रक्रिया को लागू किया जा चुका है।

Also Read : यूपी में फिर बदले गए पांच IAS अधिकारी, तीसरा बार किया गया तबादला

Tags

Next Story