झांसी में लॉकडाउन के बीच बार-बालाओं का डांस, बुजुर्गों ने भी लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

झांसी में लॉकडाउन के बीच बार-बालाओं का डांस, बुजुर्गों ने भी लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के नुनार गांव का है। यहां एक जन्मदिन समारोह में बार-बालाओं के डांस का आयोजन किया गया, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला झांसी के एक गांव से सामने आया है, जहां जन्मदिन की पार्टी में बाल-बालाओं के ठुमके देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खबरों की मानें तो केवल युवा ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों ने भी जमकर डांस किया। जन्मदिन पार्टी में बार-बालाओं के ठुमकों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के नुनार गांव में एक जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था। आयोजक ने अपने मेहमानों के मनोरंजन के लिए बार-बालाएं भी बुला रखी थी। बार-बालाओं का डांस शुरू होते ही वो लोग भी समारोह में जुटने लगे, जिन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था। आरोप है कि हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और बार-बालाओं के ठुमकों पर खुद भी जमकर नाचने लगे। इस दौरान उन्हें कोरोना गाइडलाइंस का भी ख्याल नहीं रहा। पार्टी में मौजूद ज्यादातर लोगों न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि प्रदेश को कोरोना संक्रमण से अभी भी पूरी तरह से निजात नहीं मिल सकी है। प्रदेश में अभी भी साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। सीएम योगी स्वयं लगातार स्थलीय दौरे कर रहे हैं ताकि कोरोना प्रबंधन की जमीनी हकीकत जांचकर इस महामारी से प्रदेश को जल्द से जल्द मुक्त करा सकें। बावजूद इसके कुछ लोगों की लापरवाही कोरोना के खिलाफ इस जंग में भारी पड़ सकती है। विशेषकर गांवों में तो लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Tags

Next Story