Barabanki Accident: बाराबंकी में दो डबल डेकर बसों में भीषण टक्कर, 8 यात्रियों की मौत, ड्राइवर की इस लापरवाही से कई घरों में मातम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर दो डबल डेकर बसों के बीच भीषण भिड़त (Collision Between Two Double Decker Buses) हो गई। हादसे में आठ (Eight Killed) लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। घायलों में शामिल कई यात्रियों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ (Trauma Center Lucknow) रेफर किया है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ। यहां डबल डेकर बस को अनियंत्रित डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। यह दोनों बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थी।
हादसे में छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा होते देख ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचाया। यहां दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है हादसे की वजह
यात्रियों का कहना है कि यह दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थी। यूपीडा की कैंटीन के सामने एक डबल डेकर बस को ड्राइवर ने बस पार्किंग में खड़ी करने की बजाय हाईवे पर बस खड़ी कर दी। इसके चलते पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। हादसे में मारे गए ज्यादातर यात्री टक्कर मारने वाली बस के थे क्योंकि पहली बस के यात्री खाने पीने के लिए कैंटीन में थे, जबकि बस में कुछ ही लोग थे।
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की टक्कर से हुई 8 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS