बाराबंकी में नानी के घर होली खेलने आया था मासूम, जीभ काटकर फंदे पर लटकाया, गुप्तांग पर भी मिले चोट के निशान

बाराबंकी में नानी के घर होली खेलने आया था मासूम, जीभ काटकर फंदे पर लटकाया, गुप्तांग पर भी मिले चोट के निशान
X
घटनास्थल के पास नींबू, शराब की बोतल और पूजन सामग्री का सामान मिला है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह हत्या तंत्रमंत्र के चलते की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर नानी के घर होली खेलने आए दस साल के मासूम को फंदे से लटकाकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव नीचे उतारा तो पाया कि उसकी जीभ भी काट दी गई थी। घटनास्थल के पास नींबू, शराब की बोतल और पूजन सामग्री का सामान मिला है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह हत्या तंत्रमंत्र के चलते की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लानोकटरा के शिवनाम गांव में रामजस वर्मा की बेटी आरती अपने दस वर्षीय बेटे दिव्यांश के साथ मिर्जापुर गढ़ी से होली मनाने अपने मायके आई थी। 30 मार्च की शाम को दिव्यांश संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन कहीं नजर नहीं आया। पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने बुधवार की सुबह डॉग स्कवायड की मदद ली, जिसके बाद दिव्यांश का शव घर से करीब 700 मीटर दूर स्थित तालाब के पास एक पेड़ पर बेलाओं के फंदे से लटका मिला। शव की हालत देख हर कोई सहम गया। मृतक के चेहरे और गुप्तांग पर नुकीले हथियार से वार का निशान था। उसकी जीभ भी कटी मिली। मौके से शराब की बोतल, नींबू, चाकू और पूजन सामग्री मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। मासूम का शव मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जाती है।

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि शव की हालत और घटनास्थल से मिले सबूत इशारा कर रहे हैं कि यह हत्या तांत्रिक गतिविधि से जुड़ी हो सकती है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story