मुख्तार अंसारी केस में डॉ. अलका रानी और एसएन राय अरेस्ट, गिरफ्तारी से पहले मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के एंबुलेंस मामले (Ambulance Case) में बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने डॉ. अलका रानी (Doctor Alka Rani) और उसके भाई डॉ. एसएन राय (Doctor SN Rai) को मऊ (Mau) से अरेस्ट (Arrest) कर लिया है। बाराबंकी पुलिस की यह कार्रवाई आज सुबह तड़के की गई। इस मामले में कुल 12 आरोपी गिरफ्तार हैं। बाराबंकी पुलिसस की कार्रवाई से एक दिन पहले ही मऊ पुलिस (Mau Police) में अफरातफरी का माहौल रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी लाने के लिए एंबुलेंस में लाया गया था। जांच में पता चला कि एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन फर्जी था। इस पर श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की संचालिका डॉ. अलका राय और डॉ. एसएन राय के खिलाफ 2 अप्रैल 2021 को जालसाजी का केस दर्ज किया था। 4 जुलाई 2021 को सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया गया। इस मामले में दोनों को जेल भेज दिया गया था और आठ महीने जेल में रहकर करीब ढाई महीने पहले ही बाहर आए थे।
अब इन दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। सूचना मिलने पर मऊ पुलिस ने डॉ. एसएन राय को सोमवार को हिरासत में लिया था, जबकि डॉ. अलका राय को भी नजरबंद कर दिया गया था। अस्पताल में नजरबंद होने के चलते वहां अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि आज सुबह बाराबंकी पुलिस पहुंची और एसएन राय के साथ ही डॉ. अलका को भी अरेस्ट कर लिया। इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल भी शांत हो गया। एसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है कि हमने बाराबंकी पुलिस को यह कार्रवाई पूरी करने में मदद मिली। आगे की कार्रवाई बाराबंकी पुलिस ही करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS