Bareilly: नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, अब मांग रहा माफी

Bareilly: नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, अब मांग रहा माफी
X
बरेली के रहने वाले नासिर ने नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी थी। वीडियो वायरल हुआ तो लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जानिये उसका हाल...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक शख्स ने भाजपा (BJP) से निष्कासित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गला काटने की धमकी दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ तो लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। लोगों ने वीडियो को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के टैग के साथ भी शेयर करना शुरू कर दिया। वीडियो सामने आया तो पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खास बात है कि आरोपी के खिलाफ केस भी दारोगा ने ही दर्ज कराया है। अब सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद आरोपी अपने कृत्य के लिए माफी मांग रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नासिर नामक युवक ने उसका गर्दन काटने की धमकी दी थी। उसने नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं, जिसका यहां जिक्र करना भी मुनासिब नहीं होगा। नासिर की फरीदपुर कस्बे में टेलर की दुकान है। इसी दुकान पर वाे नूपुर शर्मा के खिलाफ जहर उगल रहा था तो वहां मौजूद एक शख्स ने उसकी पूरी हरकत को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया।

इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो जैसे ही अपलोड हुआ तो वैसे ही लोगों का गुस्सा भी भड़क गया। लोग सीएम योगी के साथ ही यूपी पुलिस को टैग करके आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सीएमओ ऑफिस ने भी मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद फरीदपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

खास बात है कि दरोगा नरेश ने खुद वादी बनकर आरोपी नासिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि मोहल्ला कस्सावन निवासी 28 वर्षीय नासिर अब सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद उसके सुर बदल गए हैं। वो बार-बार से अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांग रहा है।

बता दें कि राजस्थान और महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दो लोगों की गला काटकर हत्या होने के बाद से यूपी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आईटी सेल सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है ताकि कोई भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब न कर सके। सीएम योगी ऐसी शिकायतें सामने आने पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई के निर्देश पहले ही जारी कर चुके हैं।

Tags

Next Story