Badaun Murder : बदायूं में मायके से लौटी महिला की पति ने कर दी निर्मम हत्या, देर रात इस बात पर हुआ था झगड़ा शुरू

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक पति ने बुधवार की सुबह अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। इससे पहले कि वो शव को ठिकाने लगा पाता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या घरेलू विवाद के चलते की गई है। पुलिस मामले में आरोपी के भाई को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदायूं के अमीगंज में रहने वाले जसवीर की अपनी पत्नी सुनीता के साथ आए दिन कहासुनी होती रहती थी। सुनीता अपने मायके गई थी। जसवीर उसे मंगलवार की रात ही उसके मायके से लेकर आया था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुबह झगड़े की आवाजें सुनी थी।
आरोप है कि जसवीर ने विवाद के चलते सुबह करीब चार बजे लोहे की रॉड से पीटकर और तेजधार हथियार से वार करके अपनी पत्नी सुनीता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया ताकि उसे ठिकाने लगा सके। इससे पहले कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
संबंधित पुलिस ने आरोपी जसवीर के साथ ही उसके भाई को भी हिरासत में लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जांच पूरी होने के बाद ही विवाद की वास्तविक सच्चाई सामने आ पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS