Bareilly: पत्नी ने सुसाइड की धमकी देकर प्रॉपर्टी अपने नाम कराई, फिर जेवर लेकर प्रेमी संग फरार

Bareilly: पत्नी ने सुसाइड की धमकी देकर प्रॉपर्टी अपने नाम कराई, फिर जेवर लेकर प्रेमी संग फरार
X
बरेली में रहने वाली 5 बच्चों की मां घर से पैसे और जेवर चुराकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी ने सुसाइड की धमकी देकर प्रॉपर्टी भी अपने नाम पर कर ली थी। पढ़िए पूरा मामला...

बरेली में रहने वाली 5 बच्चों की मां का पिछले एक वर्ष से किसी पड़ोसी के साथ चक्कर चल रहा था। पत्नी ने पहले तो सुसाइड की धमकी देकर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली, फिर घर में रखे 25 हजार नकद और सारा जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने सीबी गंज थाना पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

यह मामला बरेली के सीबीगंज का है। पीड़ित पति का नाम बबलू है, जो कि ऑटो चलाने का काम करता है। उसकी शादी आज से 13 वर्ष पूर्व हुई थी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ अपने मकान में रहता था। उसे करीब एक वर्ष पूर्व मालूम हुआ कि उसकी पत्नी का पड़ोसी में रहने वाले एक युवक के साथ अवैध संबंध है। युवक फल का ठेला लगाता है। बबलू ने दोनों को कई बार साथ में बातचीत करते हुए देखा था। उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी। इसके कारण अक्सर दोनों के बीच झगड़ा भी होते रहता था।

पत्नी ने सुसाइड की धमकी देकर घर अपने नाम कराया

बबलू ने बताया कि कुछ महीने पहले पत्नी ने मुझे घर उसके नाम करने को कहा। जब मैंने घर उसके नाम करने से मना कर दिया तो वह सुसाइड करने की धमकी देने लगी। इसके कारण मजबूरी में मुझे घर उसके नाम करना पड़ा। जब मैं 9 दिसंबर की रात ऑटो चलाकर घर आया तो देखा कि पत्नी पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई थी। जब मैंने उसे कॉल किया तो उसका फोन भी बंद आ रहा था।

पीड़ित पति ने थाने में गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उसे बच्चे की देखभाल करने में परेशानी आ रही है। उसे यह भी डर है कि कहीं उसकी पत्नी की जान को खतरा न हो जाए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर महिला और उसके कथित प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story