बरेली में चुनाव लड़ने से मना करने पर युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

बरेली में चुनाव लड़ने से मना करने पर युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अखा गांव में गजेंद्र नामक युवक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता था। वो कई दिनों से इसकी तैयारियों में जुटा था, लेकिन बड़ा भाई उसे चुनाव लड़ने से रोक रहा था।

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव को लेकर आए दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। यूपी के देवरिया में जहां ग्राम प्रधानी अपने परिवार के पास रखने की चाह में सामान्य वर्ग के लड़के ने ओबीसी वर्ग की लड़की से शादी रचाई, वहीं बरेली में चुनाव लड़ने से मना करने पर एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अखा गांव में गजेंद्र नामक युवक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता था। वो कई दिनों से इसकी तैयारियों में जुटा था, लेकिन बड़ा भाई उसे चुनाव लड़ने से रोक रहा था। दोनों में इस बात को लेकर फिर से कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद गजेंद्र ने लाइसेंसी पिस्टल लिया और खुद के सिर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के बड़े भाई ने आत्महत्या का जो कारण बताया है, उसकी जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों के साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें:- यूपी के देवरिया में कराई गई 'चुनावी शादी', नई नवेली दुल्हन से लड़ाएंगे चुनाव, पूरी कहानी बेहद दिलचस्प

Tags

Next Story