बस्ती में अपह्रत छात्र को छुड़ाने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव की जय-जयकार के लगे नारे, एसटीएफ को भी सराहा, देखिये वीडियो

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव (SP Ashish Srivastava) को जनता ने अपने कंधे पर बैठकर जय-जयकार की। साथ ही कपड़ा व्यवसायी के बेटे को अपराधियों की चंगूल से छुड़ाने वाली यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। यह पहला मौका है, जब यूपी एसटीएफ ने अपने किसी ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर भी लोग एसटीएफ की भी जमकर सराहना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्ती में रुधौली से 23 अप्रैल को सातवीं कक्षा के छात्र अखंड कसौधन का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने अखंड को गोरखपुर में एक कमरे में बंद कर दिया था। अखंड के पिता अशोक कुमार कसौधन कपड़ा कारोबार करते हैं। अपहरणकर्ताओं ने फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
बच्चे के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामला एसटीएफ को सौंप दिया गया। एसटीएफ ने लगातार पीछा रखा और सात दिन में ही अखंड को सकुशल बरामद कर लिया। एसटीएफ ने आरोपी गोरखपुर के सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली गांव निवासी आदित्य सिंह व सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी आपस में दोनों भाई हैं। एसटीएफ ने अखंड को मुक्त कराने का वीडियो भी शेयर किया है।
इसके लिए लोग जमकर टीम की सराहना कर रहे हैं। उधर, लोगों ने एसपी आशीष श्रीवास्तव को कंधे पर बैठाकर फूलमाला पहनाकर जयजयकार लगाए। अखंड की बरामदगी के दौरान एटीएफ के एसआई आलोक राय, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल विनय सिंह और धीरेंद्र यादव मौजूद रहे। एसपी की मौजूदगी में पुलिस टीम ओर जनता के साथ मिलकर केक अरेंज किया गया। छात्र अखंड ने केक काटा और सभी ने उसे शुभकामनाएं दीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS