मऊ के एकतरफा प्यार में बीडीसी की हत्या, आठ घायल, सिरफिरा आशिक तीन बच्चों का पिता

उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के रानीपुर के तहत आने वाली पडरी ग्राम सभा में सोमवार की देर रात दबंगों ने एक घर पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच इस खूनी झड़प (Bloody Skirmish) में बीडीसी की हत्या (BDC Murder) हो गई, जबकि आठ घायल हुए। बवाल की सूचना पाते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि यह वारदात एकतरफा प्यार (One Sided Love) में अंजाम दी गई है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का कहना है कि वारदात की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस वजह से वारदात को अंजाम दिया
पुलिस का कहना है कि अभी तक की पूछताछ से पता चला है कि सुमन की कुछ दिन पहले शादी तय हो गई थी। तब से श्यामा दबाव बना रहा था कि उसकी शादी रूक जाए। सुमन पक्ष के लोग श्यामा का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि श्यामा का परिवार बेहद दबंग है। उसके डर से सुमन के परिजनों ने श्यामा की हरकतों को लेकर शिकायत भी दर्ज नहीं की। सोमवार की रात सुमन के घर बर्थडे पार्टी थी और इसी दौरान श्यामा और उसके परिजनों ने सुमन के घर धावा बोल दिया।
बेहद सनकी है श्यामा
पुलिस को सुमन के परिजनों ने बताया कि श्यामा बेहद सनकी है। पत्नी और तीन बच्चे होने के बावजूद वो सुमन पर बुरी नजर रखता है। उसने सुमन के नाम का टैटू अपने हाथ पर गुदवाया था। उसकी पत्नी ने विरोध किया तो टैटू मिटवा दिया, लेकिन उसने सुमन का पीछा नहीं छोड़ा। उसकी सनक देखकर उन्हें डर था कि वो सुमन के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। उसके डर से सुमन की जल्द से जल्द शादी कराने की सोची, लेकिन श्यामा ने वही किया, जिसका डर हमेशा बना था। परिजनों की मांग है कि श्यामा और उसके आरोपी परिजनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस तरह बना रखा खौफ
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि श्यामा ने गांव की दो लड़कियों को भी ऐसे ही परेशान किया था। उसके परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी तो मिलीभगत करके बच गया। सुमन के परिजनों ने कहा कि हमें लगता था कि श्यामा के खिलाफ शिकायत दी तो वो फिर से बाहर निकल आएगा और उन्हें और भी परेशान करेगा। इसलिए उनके लिए सही रहेगा कि सुमन की शादी करा दें। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने इस संबंध में बताया कि परिजनों ने जो भी आरोप लगाए हैं, उनकी जांच होगी। मामले की निष्पक्ष जांच के साथ आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS