सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी, पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को आए दिन जान से मारने की धमकी मिलती रहती है। इसी कड़ी में मुरादाबाद (Moradabad) से ताजा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके फेसबुक अकाउंट पर सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी (Beheading Threat To CM Yogi) दी जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक पर मुरादाबाद पुलिस का फर्जी पेज बनाकर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया। आत्मा प्रकाश पंडित नाम के अकाउंट से धमकी दी गई कि सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कलम कर दिया जाएगा। मुरादाबाद के एसपी अखिलेश भदुरिया ने बताया कि आत्मप्रकाश पंडित नामक व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसके फेसबुक अकाउंट से असामाजिक सामग्री पोस्ट की जा रही हैं। साइबर टीम उनके दावे की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
Moradabad, UP | A post having beheading threat to UP CM was reported. Upon probe by cyber cell, a person named Atmaprakash Pandit revealed he made a Facebook account that's being misused to post anti-social stuff.Cyber team investigating the claims: Akhilesh Bhadauria, SP (20.08) pic.twitter.com/wZ4LCJ4vvk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले कुछ दिन पहले लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई है। उनके घर पर जो धमकी भरी चिट्ठी मिली, उसमें लिखा मिला कि बूचड़खानों के खिलाफ याचिका दाखिल करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। ओवैसी और मौलाना मदनी को तुमने रुलाया है, उनके आंसुओ का बदला लेंगे।
चिट्ठी में लिखा कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है और तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे। इससे पूर्व दो अगस्त को भी सीएम योगी को धमकी दी गई थी। शाहिद नाम के शख्स ने डायल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भेजा था, जिसमें सीएम योगी को तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS