UP के किसान Noida पहुंचे, एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर हो रहे इकट्ठा, भारी पुलिस बल तैनात

UP के किसान Noida पहुंचे, एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर हो रहे इकट्ठा, भारी पुलिस बल तैनात
X
भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से किसान नोएडा पहुंच गए हैं। सात स्थानों से यह किसान किसान ग्रेटर नोएडा-यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट की ओर कूच कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पढ़िये किसानों के प्रदर्शन के पीछे की वजह...

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के आह्वान पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तमाम जिलों से किसान (Farmers) नोएडा (Noida) पहुंच गए हैं। सात स्थानों से यह किसान ग्रेटर नोएडा-यमुना एक्सप्रेसवे (Greater Noida-Yamuna Expressway) के जीरो प्वाइंट (Zero Point) की ओर कूच कर रहे हैं। यहां महापंचायत (Mahapanchayat) होगी, जहां नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और जिला प्रशासन (District Administration) के खिलाफ अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन (Memorandum) सौंपेंगे। किसानों की इस महापंचायत के चलते पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट (Alert) पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के डीएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट पर बैठक का आह्वान किया था। किसान सात स्थानों पर एकत्रित हुए। किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हमने पुलिस बल तैनात किया है।

इन सात स्थानों से कर रहे जीरो प्वाइंट की ओर कूच

यूपी के विभिन्न जिलों से नोएडा पहुंचे किसान सात अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित हुए। यहां किसान नेताओं के नेतृत्व में इन किसानों का जत्था जीरो प्वाइंट की ओर रवाना हो रहे हैं। नंबर एक से जेपी हॉस्पिटल एवं भंगेल वाले फ्लाईओवर के नीचे नोएडा एक्सप्रेस पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना जी के नेतृत्व में जत्था रवाना हुआ। दूसरा जत्था गढ़ी शाहदरा वाले कट से जिला महासचिव बेली भाटी महेश खटाना योगेश भाटी के नेतृत्व में रवाना हुआ।

तीसरा जत्था एनपीएक्स मॉल से निकट सेक्टर 150 से एकत्रित होकर एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर प्रमोद सफीपुर के नेतृत्व में निकले। पी 3 गोल चक्कर से चौथा जत्था दादरी तहसील अध्यक्ष फिरेराम तोंगड़, सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुआ। पांचवां जत्था कासना हौंडा सी एल से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान, प्रदेश सचिव सुरेंद्र नागर, जिला अध्यक्ष अनित कसाना, मीडिया प्रभारी सुनील नागर प्रदीप दादूपुर के नेतृत्व में रवाना हुआ।

छठा जत्था जेवर बैठक रेस्टोरेंट जेवर कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदेश सचिव ज्ञानी प्रधान, तहसील अध्यक्ष जेवर विजय आदि के नेतृत्व में निकला है। वहीं आखिरी और सातवां जत्था चपरगढ़ पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक, प्रदेश मीडिया प्रभारी विश्वास नागर आदि के नेतृत्व में रवाना हुआ है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags

Next Story