लखनऊ की पांच मंजिला इमारत गिरने पर बड़ा एक्शन, सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया, बढ़ेंगी मुश्किलें

लखनऊ की पांच मंजिला इमारत गिरने पर बड़ा एक्शन, सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया, बढ़ेंगी मुश्किलें
X
यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में पांच मजिला इमारत के गिरने से मलबे में 30-40 लोगों के दबे होने की आशंका है। NDRF, SDRF और Police ने अब तक 14 लोगों को बचा लिया है।

लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर के आवास पर दबिश दी। पुलिस ने शाहिद के बेटे नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस थाने में नवाजिश से अपार्टमेंट के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।

दरअसल मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है, जहां पर मंगलवार शाम को 5 मंजिला इमारत ढह गई थी। इसके चलते 30 से 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, लेकिन 15 लोगों को राहत एंव बचाव कार्य के बाद बचा लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में ले लिया है क्योंकि यह अपार्टंमेंट सपा नेता के बेटे के ही नाम था।

कौन है शाहिद मंजूर

शाहिद मंजूर किठौर विधानसभा से वर्तमान में सपा के विधायक हैं। इससे पहले भी वे साल 2002, 2007 और 2012 में विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2017 के चुनावों में इन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार में शाहिद श्रम एवं सेवायोजन विभाग में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेता माने जाते हैं। शाहिद मंजूर दो बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश गिरफ्त में

पुलिस पूछताछ में बताया गया कि अपार्टमेंट की जमीन का बैनामा शाहिद के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम है। अपार्टमेंट का नाम नवाजिश की बेटी अलाया के नाम पर रखा गया था। इतना ही नहीं शाहिद की बेटी भी अपार्टमेंट में रहती थी। ऐसे में पुलिस अपार्टमेंट से जुड़े सभी कागजात की तेजी से तलाश कर रही है। नवाजिश से पूछताछ करने के बाद सीओ ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने नवाजिश और तारिक की साझेदारी में किया था। सपा नेता का बेटा नवाजिश जिला अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुका है। जिस चुनाव में नवाजिश ने जीत दर्ज की थी।

Tags

Next Story