बिजनौर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच की मौत, चार गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री के भीतर विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनौर के बख्शीवाला क्षेत्र के बुखारा गांव निवासी यूसुफ ने एक मकान ले रखा है। मकान के भीतर अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार को अचानक विस्फोटक सामग्री ने आग पकड़ ली, जिसके बाद तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों को घर के भीतर पांच मजदूरों के शव मिले, जबकि चार मजदूर बेहद गंभीर हालत में मिले। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
फैक्ट्री मालिक का नाम यूसुफ बताया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे यूसुफ को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। मरने वालों की पहचान चिंटू (21), प्रदीप (25), सोनू (22) और वेदपाल उर्फ वीरेंद्र (45) निवासी बुखारा और बकली निवासी 45 वर्षीय ब्रजपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS