Bijnor Mahapanchayat : किसान नेताओं की मोदी सरकार को चेतावनी, कहा- अब हालात बिगड़े तो संभाल नहीं पाओगे

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ आज बिजनौर में किसानों की महापंचायत हो रही है। किसान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी दी है कि इस बार हालात बिगड़े तो संभाल नहीं पाओगे। महापंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की गैरमौजूदगी में भकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत पहुंचे हैं। रविवार को बागपत में हुई महापंचायत की तरह इस महापंचायत में भी भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है। मौके पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के साथ भारी पुलिस बल तैनात है।
भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, जिन किसानों ने लॉकडाउन के पूरे साल देश की अर्थव्यवस्था को आपने कंधे पर उठाए रखा, आज उस किसान पर लाठी और पत्थर चलाए जा रहे हैं। देश का 'अर्थ' बचाने वाले किसान के साथ 'अनर्थ' करके देश का अनर्थ किया जा रहा है। उन्होंने रैली स्थल का का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिजनौर महापंचायत... अभी भी संभल जाओ, नहीं तो संभलने लायक नहीं बचोगे।'
बिजनौर महापंचायत...
— Naresh Tikait (@NareshTikait_) February 1, 2021
अभी भी सम्भल जाओ,
नहीं तो सम्भलने लायक नहीं बचोगे। pic.twitter.com/uJYOB2Y4OG
इससे पूर्व बागपत में हुई महापंचायत में भी किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चुनौती दी थी कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसान मानने वाले नहीं हैं। नरेश टिकैत ने कहा, 'इब के इन्होंने गलत जगह हाथ गेर दिया। मांगे माने बिना हम मानने वाले नहीं। लाठी-गोली कुछ भी चला लो, हम सीने पे गोली खाएंगे, पीठ दिखा के जाने वाले नहीं। इब यो किसान परिवार एकजुट हो लिया।'
यूपी के किसान गुस्से में
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के लिए माफी मांगने वाले किसान नेता युद्धवीर सिंह ने भी सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'बिजनौर महापंचायत की तस्वीर बता रही है कि उत्तर प्रदेश का किसान बेहद गुस्से में है। सरकार के लिए अच्छा रहेगा कि अभी बात संभाल ले क्योंकिआगे तो बात इतनी आगे निकल चुकी होगी कि कोई नहीं संभाल पाएगा।' किसान एकता मोर्चा का ट्विटर अकाउंट बंद होने से भी किसान नेता खासा गुस्से में हैं।
किसान एकता मोर्चा का ट्विटर बंद करके सरकार ने इमरजेंसी की याद दिला दी। किसानों के गुस्से को भड़काना बंद कर दो, नहीं तो किसान इमरजेंसी वाली सरकार जैसा हाल करके ही छोड़ेंगे।#RestoreKisanEktaMorcha pic.twitter.com/J11Hq4iuQr
— Naresh Tikait (@NareshTikait_) February 1, 2021
पार्टी नेताओं को नहीं मिली मंच पर जगह
किसान महापंचायत में सोमवार सुबह से ही किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। दोपहर दो बजे तक मैदान लगभग भर चुका था। कई राजनीतिक दलों के नेता भी महापंचायत में पहुंचे, लेकिन किसी को भी मंच पर जगह नहीं दी गई। इसके बाद ये नेता मंच के सामने ही नीचे जमीन पर बैठ गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS