बिजनौर में आरएसएस कार्यकर्ता से अभद्रता के आरोप में सस्पेंड दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गंभीर चोटें

बिजनौर में आरएसएस कार्यकर्ता से अभद्रता के आरोप में सस्पेंड दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गंभीर चोटें
X
यह घटना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में झंडा चौक के पास की है। दरोगा अरुण कुमार किराए के मकान में रहते हैं और शुक्रवार रात करीब आठ बजे करियाने का सामान लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने उन पर हमला कर दिया।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आरएसएस कार्यकर्ता से अभद्रता करने के आरोप में सस्पेंड दारोगा की तीन नकाबपोशों ने बीच बाजार जमकर पिटाई कर दी। लाठी और डंडों से वार करके दारोगा को अधमरा करने के बीद आरोपी मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि हमलावरों को अरेस्ट किया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में झंडा चौक के पास की है। दरोगा अरुण कुमार किराए के मकान में रहते हैं और शुक्रवार रात करीब आठ बजे करियाने का सामान लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार हमलावर आए और उन पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। अरुण खुद की जान बख्शने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बुरी तरह से अधमरा करने के बाद तीनों हमलावर फरार हो गए। संबंधित पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जिस किसी ने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरएसएस कार्यकर्ता को मारा था थप्पड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दारोगा अरुण कुमार ने झालू आरएसएस शाखा के खंड शारीरिक प्रमुख उमंग काकरान को थप्पड़ मारा था। दरअसल, उमंग अपने पिता के चरित्र प्रमाणपत्र को पुलिस वैरिफाई कराने के लिए झालू चौकी पर गए थे। यहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर आपा खोते हुए दारोगा अरुण कुमार ने उमंग को थप्पड़ जड़ दिया था। जानकारी होने पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने एसपी से मिलकर शिकायत दी। जांच के बाद एसपी ने दारोगा अरुण कुमार को निलंबित कर दिया था। शक जताया जा रहा है कि दारोगा पर यह हमला इसी रंजिश के चलते हो सकती है। बहरहाल, पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Tags

Next Story