Bijnor Murder: बिजनौर में मामा की हत्या में भांजा अरेस्ट, कहा- एक ही करते थे यह काम... समझाने पर भी नहीं माना तो मार दी गोली

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) करने के मामले को पुलिस (Bijnor Police) ने सुलझा लिया है। आरोपी मृतक का ही भांजा है। पुलिस ने उसके साथ ही हत्यारोपी के साथ उसके साथी को भी अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना हीमपुर दीपा के गांव फतेहपुर में सात मार्च को सतपाल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो उसने सबसे पहले नजदीकी रिश्तेदारों को ही खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को सतपाल के भांजे सुरेंद्र पर शक था।
पुलिस ने जब सुरेंद्र से पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगा। इस पर पुलिस भी उसके खिलाफ सबूत भी जुटाने में लगी रही। बयानों में तालमेल न होने के चलते पुलिस ने उसे दोबारा बुलाया और सख्ती से पूछताछ की। इस पर सुरेंद्र टूट गया।
पुलिस के समक्ष सुरेंद्र ने बताया कि उसका एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका मामा भी उस महिला से बात करती थी। उसने अपने मामा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना। इससे उसने ठान ली थी कि वो अपने मामा को मार देगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र के साथ उसके साथी को भी अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS