बिजनौर में रोडवेज की दो बसों में टक्कर, एक में लगी आग, कई यात्री झुलसे

बिजनौर में रोडवेज की दो बसों में टक्कर, एक में लगी आग, कई यात्री झुलसे
X
बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर हुए इस हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। हादसे में झुलसे लोगों में दो की हालत गंभीर बनी है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार की सुबह रोडवेज की दो बसों के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे के बाद एक बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री घायल होने के साथ-साथ झुलस भी गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह घना कोहरा बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर घना कोहरा होने की वजह से बस ड्राइवर सामने से आ रही बस को नहीं देख सका। टक्कर लगने के बाद एक बस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकलने मे मदद की। इसके बावजूद कई यात्री घायल होने के साथ-साथ आग से झुलस गए। झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत

बिजनौर के मंडावर चंदक रोड पर डिग्री कॉलेज के नजदीक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चौंकपुरी निवासी बासु (18) और रीपांशु (14) के रुप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दोनों ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story