बिजनौर में रोडवेज की दो बसों में टक्कर, एक में लगी आग, कई यात्री झुलसे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार की सुबह रोडवेज की दो बसों के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसे के बाद एक बस में आग लग गई, जिससे कई यात्री घायल होने के साथ-साथ झुलस भी गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह घना कोहरा बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर घना कोहरा होने की वजह से बस ड्राइवर सामने से आ रही बस को नहीं देख सका। टक्कर लगने के बाद एक बस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकलने मे मदद की। इसके बावजूद कई यात्री घायल होने के साथ-साथ आग से झुलस गए। झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
नजीबाबाद रोड पर हुई बसो की टक्कर में घायल परीक्षार्थी (रानी पुत्री जुल्फकार) जिसका CTET का पेपर एसएम इंटर कॉलेज किरतपुर में था। डायल-100 के माध्यम से स्वयं जिलाधिकारी बिजनौर/ पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया।#uppolice pic.twitter.com/BqCfwQbxfv
— Bijnor Police (@bijnorpolice) January 31, 2021
सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत
बिजनौर के मंडावर चंदक रोड पर डिग्री कॉलेज के नजदीक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चौंकपुरी निवासी बासु (18) और रीपांशु (14) के रुप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दोनों ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS