बिजनौर में लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने बेतहाशा पीटा, फिर मुंडवा दिया सिर, वीडियो वायरल होने के बाद हुई यह कार्रवाई

बिजनौर में लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने बेतहाशा पीटा, फिर मुंडवा दिया सिर, वीडियो वायरल होने के बाद हुई यह कार्रवाई
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर नैन सिंह गांव में 16 जुलाई का है, जिसका वीडियो आज वायरल किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। यही नहीं, बुरी तरह पीटने के बाद उसका सिर भी मुंडा दिया गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बाल काटने वाले नाई को हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर नैन सिंह गांव में 16 जुलाई का है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गुस्साई भीड़ एक युवक को बुरी तरह से पीट रही है। युवक के परिजन उसकी जान बख्श देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उन पर रहम नहीं किया। युवक को बुरी तरह से पीटने के बाद उसके बाल भी जबरन कटवा दिए गए।

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर आज इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गांव पहुंची तो युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे इसलिए रंजिश निकाली गई है, क्योंकि उन्होंने चुनाव में वोट नहीं डाला था। एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाल काटने वाले नाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई अंजाम दी जाएगी।

Tags

Next Story