बिजनौर में मां को दवा दिलाने जा रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिये चौंकाने वाली वजह

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपनी मां को दवा दिलाने जा रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में स्कूल संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव सिकंदरपुर का रहने वाला जितेंद्र उर्फ बब्लू देर शाम अपनी मां मुन्नी देवी को दवा दिलाने के लिए बाइक से अकबराबाद जा रहा था। अकबराबाद- बुन्दकी मार्ग पर स्थित ग्राफिक एरा पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचने पर उसका स्कूल के बाहर खड़े लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि तीनों ने जितेंद्र को स्कूल के भीतर खींच लिया और इसके बाद लात-घूंसे और डंडों से पिटाई शुरू कर दी।
इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जितेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता मुनेश की तहरीर पर सौरभ, ललिता और सर्वेश के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी देहात संजय कुमार का कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ पूरी होने के बाद वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS