Lakhimpur Kheri Accident: रामपुर में 'विधायक' की स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की कुचलकर मौत

Lakhimpur Kheri Accident: रामपुर में विधायक की स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की कुचलकर मौत
X
लखीमपुर खीरी पुलिस के मुताबिक यह गाड़ी सदर विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। गाड़ी को कब्जे में लिया गया है और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के रामापुर (Ramapur) में बड़ा हादसा (Big Accident) हुआ है। यहां एक स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर (Scorpio Bike Collision) मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवा दिया है। साथ ही स्कार्पियो को भी जब्त करके चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले की सदर कोतवाली के रामापुर में रविवार की रात करीब नौ बजे स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। बहराइच हाईवे पर हुए इस हादसे में 22 साल के रवि और उसका बड़ा भाई 28 वर्षीय सुमित स्कार्पियो के कुचले जाने से गंभीर घायल हो गए।

दोनों सगे भाई रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव महमदपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो के ऊपर विधायक लिखा है। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह गाड़ी सदर विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। गाड़ी को कब्जे में लिया गया है और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story