Bilaspur murder : मामा की चलाई गोली से मारा गया प्रिंस, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के गांव बिलासपुर में तीन दिन पहले हुई प्रिंस की हत्या का एक वीडियो सामने आया है। इसमें प्रिंस का मामा ही उस पर गोली चलाते दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी मामा की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है। वीडियो वायरल होने से उम्मीद है कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर गांव में तीन दिन पहले 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस उर्फ चीनू (19) अपने खेत के ट्यूबवेल पर गया था। यहां पर प्रिंस का मामा दीपक अपने एक साथी के साथ शराब पार्टी कर रहा था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दीपक को उसका दोस्त एक देसी तमंचा देता है। इसके बाद दीपक उसमें बुलेट लोड करके पीछे की तरफ गोली चला देता है, जो सीधे वीडियो बना रहे प्रिंस के सीने में जा लगती है। वीडियो से साफ पता चल रहा है कि आरोपियों इस बात को जानते थे कि प्रिंस किस तरफ खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। इसके बावजूद आरोपी दीपक ने उसी तरफ गोली चलाई, जिस तरफ प्रिंस खड़ा था। सीधे सीने में गोली लगने से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई।
@adgzonemeerut @muzafarnagarpol#muzaffarnagar #SocialMedia #Viral #UPPolice
— 𝑽𝑰𝑱𝑨𝒀 𝑻𝑰𝑾𝑨𝑹𝑰 🇮🇳 (@vijaytiwarilive) February 26, 2021
मुजफ्फरनगर : ट्यूबवेल पर बैठ कर शराब पी रहे युवक ने #Video बना रहे युवक प्रिंस पर फायर कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी, दो दिन पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है। @lokeshRlive pic.twitter.com/TbymdMLwWj
पुलिस ने आरोपी दीपक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS