Bilaspur murder : मामा की चलाई गोली से मारा गया प्रिंस, देखें वीडियो

Bilaspur murder : मामा की चलाई गोली से मारा गया प्रिंस, देखें वीडियो
X
बिलासपुर गांव में तीन दिन पहले 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस उर्फ चीनू (19) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोली चलाने वाला प्रिंस का ही मामा है। पुलिस ने मामले में एक गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन आरोपी मामा अभी फरार है।

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के गांव बिलासपुर में तीन दिन पहले हुई प्रिंस की हत्या का एक वीडियो सामने आया है। इसमें प्रिंस का मामा ही उस पर गोली चलाते दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी मामा की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है। वीडियो वायरल होने से उम्मीद है कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर गांव में तीन दिन पहले 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस उर्फ चीनू (19) अपने खेत के ट्यूबवेल पर गया था। यहां पर प्रिंस का मामा दीपक अपने एक साथी के साथ शराब पार्टी कर रहा था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दीपक को उसका दोस्त एक देसी तमंचा देता है। इसके बाद दीपक उसमें बुलेट लोड करके पीछे की तरफ गोली चला देता है, जो सीधे वीडियो बना रहे प्रिंस के सीने में जा लगती है। वीडियो से साफ पता चल रहा है कि आरोपियों इस बात को जानते थे कि प्रिंस किस तरफ खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। इसके बावजूद आरोपी दीपक ने उसी तरफ गोली चलाई, जिस तरफ प्रिंस खड़ा था। सीधे सीने में गोली लगने से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी दीपक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story