फर्रुखाबाद में यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन कराने पहुंचे सपा और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस पर भी आरोप

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया (Nomination Process) के आज अंतिम दिन फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में सपा (SP) और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच जमकर टकराव हुआ। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने जहां एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं सपा प्रत्याशी हरीश यादव (SP Candidate Harish Yadav) के कपड़े तक फाड़ दिए गए। हालांकि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हालात पर नियंत्रण पाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने इटावा-फर्रुखाबाद सीट से प्रांशूदत्त को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एसपी ने मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव का चयन किया है। दोनों ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी और सपा प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं में जहां यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का उत्साह नजर आ रहा था, वहीं सपा कार्यकर्ताओं में हार का गुस्सा था।
इस दौरान पहले सपा कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी शुरू की गई और उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी करनी शुरू कर दी। नारेबाजी के बाद से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई, जो कि जल्द मारपीट में बदल गई। इस दौरान सपा प्रत्याशी हरीश यादव के कपड़े तक फट गए, वहीं उनकी चप्पल भी कहीं गुम हो गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों गुटों को अलग कराया और समझाने के बाद हरीश यादव को कलेक्ट्रेट ले जाकर नामांकन भरवाया।
हरीश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पास पर्चा दाखिल करने की तीन कॉपी थी, जिसमें से एक को फाड़ दी गई। उन्होंने मुझसे बदतमीजी के साथ ही मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने चुप्पी साधे सब देखती रही। अगर मेरे कार्यकर्ता साथ नहीं होते तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था।
इस पर एसपी फर्रुखाबाद अजय कुमार का कहना है कि विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी प्रत्याशी को नामांकन कराने का समय सुबह 11 बजे दिया गया था। किन्ही कारणों से विलंब हो गया। करीब साढ़े 12 बजे एसपी के प्रत्याशी भी नामाकंन कराने पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच तनाव शुरू हुआ, जिसे पुलिस ने शांत कराकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS