BREAKING: BJP ने यूपी से राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषणा, CM योगी के लिए सीट छोड़ने वाले इस दिग्गज को भी मिला टिकट

राज्यसभा (rajya sabha) चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने अपने छह कैंडिडेंट्स(Candidate) की घोषणा कर दी है। इनमें बीजेपी के यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर का भी नाम शामिल हैं। बीजेपी ने यूपी राज्यसभा के आठ सदस्यों में से 6 नाम की घोषणा की है। सोमवार को अभी दो और उम्मीदवारों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।
यूपी राज्यसभा के लिए बीजेपी(Bjp) ने ब्राह्मण चेहरा डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को भी टिकट दिया है। हालांकि, ये पिछले पांच सालों से बीजेपी की राजनीति में मुख्यधारा में नहीं थे। राज्यसभा का टिकट मिलने पर वेस्ट यूपी में उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर को एक बार फिर से राज्यसभा का टिकट दिया गया है। ये मौजूद समय में राज्यसभा सांसद है। साथ ही गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद भी रह चुके है। इनका नाम गुर्जर नेताओं में जाना जाता है। साथ ही ये राज्यसभा में फिलहाल उपसभापति भी हैं।
गोरखपुर सदर सीट से विधायक रहे राधा मोहन अग्रवाल को भी राज्यसभा का टिकट दिया गया है। बता दें कि, सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से उन्होंने अपनी परंपरागत सीट खाली कर दी थी। माना जा रहा हे कि बीजेपी ने पुरस्कार के तौर पर उन्हें टिकट दिया है। बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह को भी टिकट दिया गया है। चंदौली की रहने वाले दर्शना लंबे समय से बीजेपी में सक्रिय है। बाबूराम निषाद और संगीता यादव को भी टिकट दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS