भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जताया भरोसा, 'नेगेटिविटी' कम करने के लिए दिया यह मंत्र

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जताया भरोसा, नेगेटिविटी कम करने के लिए दिया यह मंत्र
X
उत्तर प्रदेश में हाल में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी को उतना जनसमर्थन नहीं मिला, जितना की उम्मीद थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा संगठन या सरकार में जरूरी बदलाव हो सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सभी की बात सुनी जाएगी, लेकिन लोगों के बीच पार्टी या सरकार की छवि को हरगिज नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर संतोष जताया है। साथ ही यूपी भाजपा संगठन और सरकार में बदलाव के कयासों पर भी विराम लगाने का प्रयास किया है। यही नहीं, पिछली कुछ समय से पार्टी के भीतर चल रही नेगेटिविटी को भी दूर करने का मंत्र दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों से पहले संगठन को मजबूत कर लेना चाहती है। हाल में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी को उतना जनसमर्थन नहीं मिला, जितना की उम्मीद थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा संगठन या सरकार में जरूरी बदलाव हो सकते हैं।

पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ आए तो इन कयासों को और भी ज्यादा बल मिला। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सरकार और संगठन की कमजोरी और मजबूती को समझने के लिए कई मंत्रियों और नेताओं से बात की। अब पिछले दो दिनों से जो भी उथल-पुथल मची थी, वो शांत होने की उम्मीद है क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर संतोष जताया है।

जानिये क्या कहा तारीफ में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएल संतोष ने बुधवार सुबह ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'यूपी में कोरोना के नए केस में 93% तक की कमी आई है। 20 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले प्रदेश के सीएम ने पांच सप्ताह में जिस प्रभावी तरीके से कोरोना पर नियंत्रण किया है, वह काम 1.5 करोड़ वाले छोटी से म्यूनिसिपलिटी के सीएम भी नहीं कर पाए हैं। साथ ही तीसरी वेब के लिए भी सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।'

एक अन्य ट्वीट में बीएल संतोष ने सीएम योगी की उनकी दूरदर्शिता के लिए सराहना की। उन्होंने लिखा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने 12 साल से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेट करने का निर्णय लिया। यह इस तर्क पर विचार करते हुए बुद्धिमान भरा कदम है कि अगर तीसरी लहर आती है तो यह बच्चों को और अधिक प्रभावित कर सकती है। माता-पिता अधिक सुरक्षित रूप से देखभाल करने के लिए आस-पास रहेंगे।

नेगेटिविटी खत्म करने का दिया मंत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएल संतोष ने लखनऊ दौरे के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात में सबसे ज्यादा इस बात पर फोकस करने को कहा कि किसी भी वजह से सरकार की छवि को नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी में भी अच्छा काम कर रही है। विपक्ष की ओर से जो नकारात्मक छवि बनाई जा रही है, उसे जनता के दिलों से निकालना है।

Tags

Next Story