VIDEO: बीजेपी नेत्री बोली-महंगाई कहा है, अगर होती तो आग लग जाती

महंगाई (Rates Hike) की वजह से जनता परेशान है। टमाटर के दाम ही 100 के पार पहुंच चुके है। यहां तक की नीबू भी ढाई सौ रुपये किलो पहुंच गया था। तेल से लेकर किचन के सामान तक महंगे है। लेकिन बीजेपी सरकार (BJP Goverment) की एक नेत्री ने महंगाई होने से इनकार किया है। बीजेी नेत्री का कहना है कि देश में महंगाई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले आठ साल में गरीब कल्याण (Poor Welfare)के कार्य किए गए है। उनके लिए पीएम की तरफ से काफी योजनाएं चलाई जा रही है।
लोगों को आवास, गैंस के चूल्हा, राशन आदि गरीबों को दे रहे है। किसानों को भी राहत मिली है। विभिन्न योजनाओं के जरिये लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से राहत प्रदान की जा रही है। साथ ही जरुरतमंदों तक योजनाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उनके बीच में जाकर उन्हें योजनाओं से भी अवगत कराया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश मंत्री और मिर्जापुर जिला प्रभारी अनामिका चौधरी ने कहा की महंगाई है कहां, अगर महंगाई होती तो आग लग गई होती। हम पहली बार सुन रही हूं की महंगाई है। पेट्रोल—डीजल के दाम कम कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक हजार पार पहुंच रहे है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही उसके दाम भी कम कर दिए जाएंगे। कुछ चीजें महंगी है भी तो उनके दाम धीरे-धीरे कम किए जा रहे हैं। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर अनामिका चौधरी ने मिर्जापुर में एक प्रेस कांफ्रेंंस की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS