गोंडा में बीजेपी नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल, दो आरोपी अरेस्ट

गोंडा में बीजेपी नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल, दो आरोपी अरेस्ट
X
गोंडा में कोतवाली नगर के उम्मेदजोत बनकटवा निवासी मुहम्मद लुकमान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं। अभी भी बीजेपी से जुड़े हैं। दबंगों ने उनके और उनके भाई की भी पिटाई कर दी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में बीजेपी (BJP) नेता और उसके भाई की दबंगों (Dabang) ने जमकर पिटाई कर दी। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। दबंग उनके घर तक पहुंच गए और महिलाओं के लिए भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस (Police) ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) कर लिया है। मामले में दो आरोपी भी अरेस्ट (Arrest) हो चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली नगर के उम्मेदजोत बनकटवा निवासी मुहम्मद लुकमान का कहना है कि वह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पूर्व जिला महामंत्री रह चुका है। अभी भी भाजपा से जुड़े हैं। उसका छोटा भाई सरफराज सुबह नमाज पढ़ने गया था। घर लौटते समय दबंगों ने उसके भाई को रोक लिया और विरोध करने लगे कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाली पार्टी के कार्यकर्ता नमाज अदा करने क्यों जा रहे हैं।

सरफराज ने समझाने का प्रयास किया कि उसका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन दबंगों ने हमला बोल दिया। उन्होंने सरफराज को जमकर पीटा। इसकी जानकारी मिलने पर मुहम्मद लुकमान अपने भाई को बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन पर भी हमला बोल दिया।

इस पर दोनों ने भागकर जान बचाई। उन्होंने घर में घुसकर भीतर दरवाजा बंद कर लिया। इस दौरान दबंग पहुंच गए और उन्होंने बाहर निकलने की धमकी देने लगे। आरोप है कि उन्होंने घर की महिलाओं के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story