यूपी में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला निकला भाजपा नेता, इन दिग्गजों के साथ मिली नजदीकियां

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला आरोपी भाजपा नेता निकला। दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन सच्चाई जानने के बाद कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता और सहआरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी भाजपा नेता का नाम प्रकाश मिश्रा है, जो कि यशोदा नगर का रहने वाला है। पुलिस को आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है। इस कार पर हाई कोर्ट का स्टीकर लगा था। आरोपी प्रकाश मिश्रा भारतीय जनता युवा मोर्चा में पूर्व कार्यसमिति सदस्य रह चुका है। शहर के एक मंत्री की मदद से आरोपी ने लखनऊ तक पहुंच बना रखी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भी उसे जन्मदिन पर बधाई दे चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रकाश मिश्रा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, मंत्री सतीश महाना समेत कई बड़े नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।
इस तरह चढ़ा हत्थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रकाश मिश्रा ने एक व्यक्ति को ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बेचा था। जब उसने डॉक्टर को इंजेक्शन दिखाया तो पता चला कि यह नकली है। इस पर उक्त व्यक्ति ने ग्वालटोली थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस तुरंत जांच शुरू करते हुए आरोपी भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा तक पहुंच गई। यहां से प्रकाश मिश्रा के साथ ही उसका एक साथी ज्ञानेश मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी से जुड़े हैं और यह रैकेट कानपुर के साथ ही कई अन्य जिलों तक फैला था। आरोपी ने खुलासा किया कि वो प्रयागराज के मेडिकल स्टोर से नकली इंजेक्शन खरीदता और अपने नेटवर्क के माध्यम से आगे सप्लाई कर देता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS