भाजपा विधायक हत्याकांड में वॉन्टेड राकेश पांडेय एनकाउंटर में ढेर

भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश राकेश पांडये को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय पर एक लाख रुपये का इनाम था। मिली जानकारी के अनुसार, राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का बेहद करीबी था।
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में एसटीएफ ने राकेश पांडेय को ढेर किया है। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। राकेश पांडये मऊ के कोपागंज का निवासी है। ये कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था।
राकेश पांडेय मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह और अन्य के दोहरे हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ आरोपी था। राकेश पांडेय पर लखनऊ समेत रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 6 बदमाशों ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके 6 अन्य साथियों को गोलियों से भून दिया था। हमलावरों ने 6 AK-47 राइफलों से 400 से अधिक गोलियां चलाई थीं। इस हमले में मारे गए 7 लोगों के शरीर से 67 गोलियां बरामद की गई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS