भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को जान से मारने की धमकी, पाक से आए मैसेज में पीएम मोदी का भी जिक्र...

भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को जान से मारने की धमकी, पाक से आए मैसेज में पीएम मोदी का भी जिक्र...
X
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के नाम से भेजा गया धमकी संदेश, लिखा- भाजपा और आरएसएस के लोग हमारे निशाने पर। पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ाई। यूपी एटीएस को भी मामले से अवगत कराया।

उत्तर प्रदेश के इटावा में भाजपा महिला विधायक सरिता भदौरिया को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी जिस मोबाइल नंबर से भेजी गई है, वह पाकिस्तान का है। धमकी भेजने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया है। साथ ही, भाजपा के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के लोगों को भी अपने निशाने पर बताया है। पुलिस ने भाजपा विधायक की सुरक्षा बढ़ाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देख यूपी एटीएस को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया है।

यूपी विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति एवं सदर विधायक सरिता भदौरिया को अपने मोबाइल पर शनिवार की रात को 11 बजे पाकिस्तान के एक नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने लिखा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग हमारे निशाने पर हैं। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया।

इटावा पुलिस के मुताबिक शुरू में लगा कि किसी ने परेशान करने के लिए ऐसा किया है, लेकिन जब धमकी भेजे जाने के लिए इस्तेमाल नंबर की जांच की गई तो यह पाकिस्तान का मिला। धमकी भेजने वाले ने कई बार वीडियो कॉल की, लेकिन विधायक सरिता भदौरिया ने कॉल रिसीव नहीं की और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि विधायक सरिता भदौरिया के पति अभयवीर सिंह भदौरिया की वर्ष 1999 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।

आठ मैसेज भेजे गए

इटावा पुलिस के एसएसपी आकाश तोमर ने पत्रकारों को बताया कि यूपी एटीएस को मामले से अवगत करवा दिया गया है। सदर विधायक को जिस नंबर से मैसेज भेजे गए, वह पाकिस्तान से है। विधायक को करीब 8 मैसेज भेजे गए हैं। मामले की जांच चल रही है। मैसेज करने वाले का जल्द पता लगा लिया जाएगा।

Tags

Next Story