बृजभूषण शरण सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन, संसदीय क्षेत्र में होगी बड़ी रैली

Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने घोषणा किया है कि अब वह अपने संसदीय क्षेत्र ही शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने इसके पहले अयोध्या के राम कथा पार्क में पांच जून को संत सम्मेलन का आयोजन करने की अनुमति मांगी की थी, लेकिन इसको लेकर उनको इजाजत नहीं मिली थी। ऐसे में अब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ही संसदीय क्षेत्र से प्रदर्शन को अंजाम देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, रैली के आयोजन का जिम्मेदारी वहां के विधायक अजय सिंह और कुछ करीबी लोगों को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलब्ध में उनकी उपलब्धियों को बताते हुए प्रारंभ किया जाएगा।
इस वजह से टला बृजभूषण शरण की अयोध्या महारैली
बता दें कि 5 जून को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके बताया कि वह 5 जून को आयोजित होने वाली जन चेतावनी महा रैली को कुछ दिन के लिए रोक रहे हैं, क्योंकि पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे शुभचिंतकों आपके समर्थकों से मैं पिछले 28 वर्षों से सांसद के रूप में सेवा दे रहा हूं। मैं पक्ष और विपक्ष दोनों में रहते हुए सभी जातियों, धर्मों और समुदायों की सेवा की है। इन्हीं कारणों से मेरे ऊपर राजनीतिक विरोधियों और उनके समर्थक पार्टियों द्वारा आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है जो भी दोषी होगा जल्द ही सामने आ जाएगा। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों का यौन उत्पीड़न संबंधित आरोप लगाया गया है। जिसको लेगर पहलवान और कई अन्य संगठन बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहें हैं।
Also Read : Wrestlers protest : पहलवानों के साथ बलसलूकी बर्दाश्त नहीं, ममता, टिकैत समेत इन नेताओं ने दी चेतावनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS