मथुरा-वृंदावन के बीच नई रेल बस सेवा का हुआ उद्घाटन, सांसद हेमा मालिनी ने यात्रा करके बताया अनुभव

मथुरा-वृंदावन के बीच नई रेल बस सेवा का हुआ उद्घाटन, सांसद हेमा मालिनी ने यात्रा करके बताया अनुभव
X
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आज बारिश के बीच वृंदावन रेलवे स्टेशन पर पहुंची और मथुरा-वृंदावन के बीच नई रेल बस सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे की प्लानिंग को भी साझा किया। पढ़िये रिपोर्ट...

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) ने आज मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) के बीच नई रेल बस सेवा (New Rail Bus Service) का शुभारंभ किया। उन्होंने वृंदावन में नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने नई रेल बस की सवारी की और रेलवे (Railway) अधिकारियों से सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस के उद्घाटन पर आयेाजित कार्यक्रम में कहा कि मथुरा स्टेशन को जब पहली बार देखा तो हालत बदतर थी। मैंने रेलवे अधिकारियों से बात की और इसके बाद से मथुरा स्टेशन के कायाकल्प का काम शुरू हुआ। आज मथुरा का स्टेशन देखकर लगता नहीं कि यह वही पुराना स्टेशन था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मथुरा वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं को और भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि वो कुछ बड़ा करने के लिए सपना देखती हैं इसीलिए उनको ड्रीम गर्ल कहा जाता है।

सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस में किया सफर

भारी बारिश के बावजूद सांसद हेमा मालिनी वृंदावन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां उन्होंने मथुरा-वृंदावन के बीच नई रेल बस सेवा का शुभारंभ किया। यह नई रेल बस रेलवे के इज्जत नगर मंडल ने बनाई है। सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हेमा मालिनी ने भी नई रेल सेवा में सवार होकर सफर का आनंद लिया। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार और आगरा मंडल के डीआरएम आनंद स्वरूप भी मौजूद रहे, जिन्होंने सांसद को नई रेल सेवा में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रेलवे अधिकारियों ने नई रेल बस की खूबियां बताईं

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुरानी रेल बस के मुकाबले नई रेल बस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। नई रेल बस में यात्रियों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही आने वाले स्टेशन की जानकारी मिल सके, इसके लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। नई रेल सेवा में गद्देदार अरामदायक सीटें लगाई गई हैं और डिजाइन भी ऐसा किया है ताकि यात्रियों को बेहद ही सुहावने सफर का अहसास होगा। अधिकारियों ने बताया कि नई रेल बस में एक बार में 56 यात्री बैठकर और 78 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।

Tags

Next Story