Ayush Firing Case: बीजेपी सांसद कौशल किशाेर की बहु ने 'ससुरालियों' से जान को खतरा बताकर मांगी सीएम योगी से मदद, पति आयुष के खिलाफ CBI जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishor) के बेटे आयुष गोलीकांड (Ayush Firing Case) केस में सीबीआई इंक्वायरी की मांग की गई है। यह मांग सांसद कौशल किशोर की बहु और आयुष की पत्नी अंकिता ने की है। यही नहीं, अंकिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आयुष के परिवार का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है।
अंकिता का आरोप है कि आयुष ने उन पर शादी करने के लिए दबाव डाला। शादी के बाद आयुष मारपीट करता था और धमकी देता था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दे रही अंकिता ने कहा कि आयुष ने खुद पर हुए हमले में उनको और उनके भाई को फंसाने की साजिश रची है। आयुष ने कहा था कि अगर मैंने अपने भाई के खिलाफ गवाही नहीं दी तो वह मुझे इसमें फंसा देगा। बतौर अंकिता, 'आयुष ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि उसका परिवार मुझे छोड़ने वाला नहीं है।'
I request the Chief Minister to help me by conducting fair investigation. I urge for CBI enquiry and narco test of his and my family: Ankita, Daughter-in-law of BJP MP Kaushal Kishore on allegations made by Ayush pic.twitter.com/QtYnP0R9qM
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2021
अंकिता के घर पर पुलिस बल तैनात
अंकिता ने मामले की तहरीर और सुरक्षा की मांग को लेकर मड़ियांव थाने में अर्जी दी है, जिसके बाद उनके घर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण संबंधित पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। बता दें कि लखनऊ में बीते दो मार्च की रात करीब 2:30 बजे भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मार दी गई थी। हमले में आयुष मामूली रूप से घायल हुआ था। आयुष ने इसके पीछे विरोधियों की साजिश को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने जब इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच की तो पता चला कि यह फायरिंग आयुष के कहने पर उसके साले आदर्श ने की थी। आदर्श ने पूछताछ में बताया था कि आयुष ने खुद पर फायरिंग इसलिए कराई ताकि अपने विरोधियों को फंसा सके। पुलिस ने आदर्श को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आयुष अभी तक फरार है।
इसलिए सामने आई अंकिता
पिछले कई दिनों से फरार चल रहे आयुष ने एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि अंकिता ने यह साजिश रची है। अंकिता पहले से शादीशुदा है और उसने हनीट्रैप के जरिये उसे फंसाया। आयुष ने जल्द सरेंडर करने की बात कहते हुए मांग की थी कि पुलिस को उसे और अंकिता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी चाहिए। यही नहीं, आयुष के पिता सांसद कौशल किशोर और मां विधायक जयदेवी कौशल ने भी आरोप लगाया था कि अंकिता ने उनका राजनीतिक रसूख देखकर बेटे आयुष को अपने प्रेम में फंसाया। टीवी पर बहस के दौरान सांसद कौशल किशोर और अंकिता के बीच यहां तक तनातनी बढ़ गई थी कि अंकिता ने आत्महत्या करने तक की धमकी दे दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS