BJP MP Kaushal Kishore के फरार बेटे आयुष ने जारी किया वीडियो, बोला- पत्नी अंकिता पहले से शादीशुदा, मुझे हनीट्रैप से...

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishor) के फरार बेटे आयुष ने वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। राजनीतिक विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग कराने के मामले में आरोपी आयुष का कहना है कि उसके खिलाफ यह साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी अंकिता ने रची है। आयुष ने वीडियो में जहां अपने सांसद पिता कौशल किशोर से माफी मांगी है, वहीं पत्नी अंकिता पर पहले से शादीशुदा होने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष का कहना है कि वह खुद पर गोली क्यों चलवाएगा, जबकि जानता है कि निशाना अगर जरा सा इधर-उधर हुआ तो उसकी जान भी जा सकती है। आयुष ने आरोप लगाया कि यह उसकी पत्नी अंकिता की साजिश है। बतौर आयुष, 'अंकिता ने पहली मुलाकात के दूसरे ही दिन शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। वो अंकिता के प्यार में पागल था, लिहाजा घरवालों की मर्जी न होते हुए भी अंकिता से शादी कर ली।'
आयुष ने पत्नी अंकिता के पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाते हुए मांग की कि बहराइच जिले के हुजूरपुर गांव जाकर अंकिता की पूरी सच्चाई पता की जाए। साथ ही कहा कि हम दोनों को आमने-सामने पुलिस पूछताछ होनी चाहिए। आयुष ने कहा कि वह लखनऊ आ रहा है और जल्द ही सरेंडर करेगा।
अंकिता बोलीं- मेरे पास सबूत, जान की हो हिफाजत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता ने आयुष के लगाए आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष अपने पिता की पहुंच का रौब झाड़कर मुझसे मारपीट करता था। घटना से कुछ दिन पहले भी उसने मेरे साथ मारपीट की थी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज देखी जा सकती है। अंकिता ने कहा कि वह हर जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी और परिवार की जान की सुरक्षा होनी चाहिए। यही नहीं, अंकिता की एक टीवी बहस पर आयुष के सांसद पिता कौशल किशोर से भी तीखी बहस हो गई थी, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर पढ़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS