UP Election 2022 : अमित शाह से मिले बीजेपी सांसद परवेश सिंह, मुलाकात के बाद जयंत चौधरी को दिया यह ऑफर

UP Election 2022 : अमित शाह से मिले बीजेपी सांसद परवेश सिंह, मुलाकात के बाद जयंत चौधरी को दिया यह ऑफर
X
बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पश्चिम यूपी के जाट समाज के मौजिज व्यक्ति भी मौजूद रहे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के जाट समाज (Jat Society) के प्रमुख व्यक्तियों ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma) ने जाट समाज की तकलीफों को अमित शाह के समक्ष रखा। गृह मंत्री ने इस दौरान सभी की तकलीफें सुनकर उनके निदान का भरोसा दिया। इस दौरान परवेश सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के लिए भी ऑफर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद परेवश साहिब सिंह वर्मा ने अमित शाह के आवास पर मुलाकात के बाद कहा कि आज यहां पर सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाट समाज के प्रमुख व्यक्ति आए थे, सभी ने गृह मंत्री के सामने अपनी तकलीफें रखीं और गृह मंत्री ने सबकी तकलीफें सुनी।

उन्होंने सबके सामने यह बात भी रखी कि उनके समाज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अभी तक क्या-क्या काम किए हैं और क्या-क्या काम करने जा रहे हैं। बहुत ही अच्छी बैठक हुई है और सभी ने गृह मंत्री को विश्वास दिलाया कि वो इस बार भी बीजेपी का समर्थन करेंगे।

परवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी जी ने एक गलत रास्ता चुना है। यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे और उनको समझाएंगे। हमारा दरवाज़ा उनके लिए खुला है। हम तो चाहते थे कि वो हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुना है।

बता दें कि जयंत चौधरी की रालोद ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है। दोनों ने सीटों पर भी समझौता कर लिया है। हालांकि बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा को उम्मीद है कि पश्चिम यूपी के जाट समाज के लोगों को जयंत चौधरी को मनाने में सफल हो सकते हैं।

Tags

Next Story