जेपी नड्डा बोले- परिवारवाद और वंशवाद को हटाकर पीएम मोदी विकास की राजनीति लाए, देश में हो रहा बदलाव

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorukhpur) में बीजेपी कार्यालय (BJP Office) का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में गरीब कल्याण मेला (Garib Kalyan Mela) में हिस्सा लिया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। जेपी नड्डा ने जहां परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने वालों पर कड़ा प्रहार किया तो वहीं सीएम योगी ने यूपी सरकार (UP Government) की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय में परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, राजनीति के पर्यायवाची थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको हटाया और विकास राज की राजनीति लेकर आए। हमारी सरकार जिम्मेदार और जवाबदेही वाली सरकार है। समस्या आने पर उससे लड़ने वाली सरकार है। हम मेहनत करते हैं।
उत्तर प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पार्टी ज़िला कार्यालय का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/HXG4fzLIVh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरक्षनाथ की इस पावन धरती पर आकर गरीब कल्याण मेला में लाभार्थियों से संवाद करने पहुंचे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का ह्रदय से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि वर्ष 2014 में देश की जनता-जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास जताते हुए देश की बागडोर उनके हाथों में सौंपी, जिससे पूरे देश में व्यापक बदलाव आता दिखाई दिया। आज इस बदलाव को पूरे देश में देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज लाभार्थी समूह बैठा है, उन्हें गरीब कल्याण की अलग-अलग योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। एक व्यापक पैमाने पर लाभार्थी समूह उत्तर प्रदेश में भी तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार 'एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज' के निर्माण की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS