भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए CM योगी, लगाए जा रहे है ये कयास

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए CM योगी, लगाए जा रहे है ये कयास
X
रविवार को दिल्ली में हुई भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कायस लगाए जा रह है कि उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कद भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है।

रविवार को दिल्ली में हुई भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कायस लगाए जा रह है कि उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कद भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। कार्यकारिणी की बैठक में सीएम योगी द्वारा एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद ये बात कही जा रही है।

आपको बता दें CM योगी एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके राज्य के में अगली साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने जा रहे है। वही इस कार्यकारिणी की बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें गुजरात के भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel), हिमाचल के जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur), उत्तराखंड के पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) समेत कई मुख्यमंत्री शामिल है।

वही CM योगी का दिल्ली आकर इस बैठक में अहम प्रस्ताव पेश करना एक अहम संदेश माना जा रहा है। इतना ही नहीं योगी इस बैठक में अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं के साथ पहली लाइन में बैठे भी नजर आए थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, इसी के चलते भाजपा के लिए यूपी में चुनाव जीतना बहुत जरुरी है।

ऐसे में भाजपा ने सीएम योगी को राष्ट्रीय स्तर पर अहमियत देकर इसकी ओर इशारा किया है कि भाजपा के लिए यूपी और योगी कितने अहम हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक संकल्प को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ को यह जानने का मौका मिलता है कि बीजेपी की राष्ट्रीय राजनीति में भी उनका कद बढ़ रहा है।

Tags

Next Story