पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंचे अखिलेश, बीजेपी नेता बोले- कहीं मुस्लिम वोट बैंक ने तो नहीं रोक लिया, सपा ने दी यह सफाई

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंचे, जिस कारण भारतीय जनता पार्टी ने अब उन्हें निशाने पर ले लिया है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने सपा पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते यह सब किया गया है। हालांकि सपा नेताओं की ओर से भी जवाब दिया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को ट्वीट किया, 'अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 किमी दूर माल एवेन्यू में स्व. कल्याण सिंह जी 'बाबूजी' को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके.. कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?'
अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर माल एवेन्यू में स्व• कल्याण सिंह जी 'बाबूजी' को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके..
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 24, 2021
कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को अंतिम विदा देने के लिए नहीं आकर पिछड़े वर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार आपने खो दिया। आपकी ओर से पिछड़े वर्ग की बात करना केवल ढोंग है। कल्याण सिंह जी अमर रहें।'
श्री अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी को अंतिम विदा देने के लिए नहीं आकर पिछड़ेवर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार आपने खो दिया !!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 24, 2021
आपके व्दारा पिछडावर्ग की बात करना केवल ढोंग है !!#kalyansinghji अमर रहें #जय_श्रीराम pic.twitter.com/zSernr23jZ
सपा बोली- बीजेपी कर रही राजनीति
बीजेपी के आरोपों पर सपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी कल्याण सिंह के निधन पर भी राजनीति कर रही है। अखिलेश यादव लखनऊ से बाहर होने के कारण उनके अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह के निधन पर तुरंत शोक संदेश जारी किया था। सपा की ओर से कहा गया कि पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने विधान भवन में कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS