UP Lok Sabha By-election: बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सीएम योगी के साथ ये दिग्गज करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जेपी एस राठौर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मुख्तार अब्बास नकवी समेत 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा है। यह दोनों ही सीटें सपा का गढ़ रही हैं। ऐसे में बीजेपी आजमाना चाहती है कि क्या सपा के इस अभेद किले में इस बार सेंध लग सकती है या नहीं।
दरअसल आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ का सामना सपा के धर्मेंद्र यादव से होगा तो वहीं बसपा की ओर से गुड्डू जमाली को उतारा गया है। इसके चलते इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन रामपुर उपचुनाव की बात करें तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच होगा। रामपुर सीट पर बीजेपी के घनश्याम लोधी का मुकाबला सपा के आसिम राजा से होगा। बसपा ने तो इस सीट पर प्रत्याशी ही नहीं उतारा है। घनश्याम लोधी और आसिम रजा, दोनों ही आजम खान के करीबी रहे हैं। ऐसे में दिलचस्प देखना रहेगा कि रामपुर की जीत किसके हिस्से में आती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS