Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 के लिए बीजेपी यूपी में चला रही जनसंपर्क अभियान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में करीब एक साल बाकी है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। चूंकि सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) देश का सबसे बड़ा राज्य है, यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। ये देखते हुए भाजपा (BJP) ने उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से तैयारी शुरू की है। पार्टी हर सीटों पर अलग-अलग मंथन कर रही है। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी में मौजूदा सांसदों के परफॉर्मेंस के आधार पर ही इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट मिलेगा। इसके लिए सांसदों का रिपोर्ट कॉर्ड देखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में बीजेपी के सभी सांसदों का परफॉर्मेंस देखा जाएगा। सभी सांसदों को अपने क्षेत्र के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड (Report card) और क्षेत्र में कराए गए कार्यों का विस्तृत ब्योरा पार्टी को देना होगा। वहीं पार्टी की ओर से हर सांसद के क्षेत्र में उसके काम का फीडबैक भी लिया जाएगा। इसके लिए हर जगह जिला स्तर से एक रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है। फिलहाल यूपी में बीजेपी का जनसंपर्क अभियान और टिफिन पर बैठक (Meeting on Tiffin) चल रही है। इसकी शुरूआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने नोएडा में की थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी जनसंपर्क अभियान (Public relations campaign) के सहारे राज्य में अपने सभी सांसदों का रिपोर्ट कॉर्ड तैयार कर रही है। इस रिपोर्ट कॉर्ड में यह बताना होगा कि सांसदों ने अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में कितना काम किया है। इस अभियान में लगे प्रवासी नेता हर सांसद के क्षेत्र में उसके काम का ब्योरा जुटा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी सांसदों को एक तीन पेज का फॉर्म मिलेगा, जिसमें कई जानकारियां मांगी गई होगीं। इसमें सांसदों को फॉर्म के जरिए पार्टी को पूरी जानकारी देनी होगी। बता दें कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की पूरी नजर राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर है।
2019 में हारी सीटों पर पार्टी का विशेष ध्यान
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 62 सीटें मिली थी। इसके अलावा 2 सीटें मिर्जापुर और सोनभद्र सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीता था। पार्टी का फोकस उन सीटों पर ज्यादा है, जहां वो 2019 में हारी थी। इन सीटों में रायबरेली, घोसी, आजमगढ़, गाजीपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, मैनपुरी आदि शामिल हैं। मुस्लिम बहुल सीटों पर भाजपा की बजाय इस बार अपना दल के प्रत्याशी को टिकट मिलेगा। यह प्रयोग रामपुर जिले के स्वार विधानसभा उपचुनाव में किया जा चुका है, जहां अपना दल का मुस्लिम उम्मीदवार जीत हासिल कर चुका है।
Also read: Loksabha Election 2024: पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक, राहुल और खड़गे भी होंगे शामिल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS