Kanpur Violence: बीजेपी ने नूपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता को छह साल के लिए किया निलंबित, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित (Suspended) कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी (Controversial Comment) की थी। इस बयान का हवाला देकर कानपुर में हिंसा भड़काई गई। अब नूपुर शर्मा की बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) की सदस्यता को भी छह साल के लिए निलंबित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिनजक टिप्पणी की थी। इसके बाद से नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही थी। केवल देश से ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान जैसे देश भी मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही थी कि माफी मांग लो या तो सिर कलम कर देंगे।
नूपुर शर्मा के बयान का हवाला देकर कानपुर में भी पोस्टर लगाए गए थे। इसमें मुस्लिम समुदाय से जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था। साथ ही बाजार बंद करने को कहा था। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बाजार खुला देखने के बाद हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और बम भी फोड़े। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और कई जगह आग लगा दी। पुलिस ने हिंसा के कुछ समय बाद तक हालात पर नियंत्रण पा लिया था।
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह पूर्व सुनियोजित साजिश थी। पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर करीब 100 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और 29 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी समेत उसके तीन साथियों को भी आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS