'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का नाम 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' रख दिया गया, पढ़ें पीएम मोदी ने ऐसा क्यों बोला

विकसित भारत संकल्प यात्रा का नाम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी रख दिया गया, पढ़ें पीएम मोदी ने ऐसा क्यों बोला
X
BJP Vikasit Bharat Sanklp Yatra: भारतीय जनता पार्टी की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लखनऊ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।

Viksit Bharat Sankalp Yatra: भारतीय जनता पार्टी की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लखनऊ आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं जो ये संकल्प यात्रा लेकर निकला हूं, इसके पीछे मेरा मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना है और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है। इसलिए देश के हर गांव में 'मोदी के विकास की गारंटी' की गाड़ी पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा कि आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम 'विकास रथ' रखा था, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' रख दिया है। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है।

आत्मनिर्भर भारत पर बोले सीएम योगी

इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत से लेकर एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों तक, हमें गुलामी की मानसिकता को खत्म करना होगा। हमें अपनी विरासत पर गर्व करना होगा।उन्होंने कहा कि जो लोग विकास नहीं चाहते,वे देश को वंशवाद, जातिवाद और आस्था के आधार पर बांटते हैं और विकास के एजेंडे को पीछे धकेल देते हैं। सीएम ने कहा कि समाज को बांटने की कोशिशें विकास की राह में बाधक हैं।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पीएम आवास योजना, पीएम स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय उपलब्ध कराना, जन-धन खाता योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि बाकी सभी योजनाएं जो हैं,ये सभी योजनाएं क्यों आईं? यह वही देश है और आय के स्रोत भी वही हैं। ऐसा नहीं है कि जब पीएम मोदी नेतृत्व में आए तो कोई खजाना मिल गया और उन्होंने इसे बांटना शुरू कर दिया।

सीएन आगे कहा कि पहले, गरीबों, आम लोगों, किसानों , महिलाएं और युवा सरकार के एजेंडे में नहीं थे। योजनाओं का लाभ पक्षपातपूर्ण ढंग से दिया गया। पिछले 9 वर्षों में 12 करोड़ भारतीयों को शौचालय मिला। आयुष्मान भारत योजना से देश में 50 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। यूपी में आयुष्मान भारत योजना से कम से कम 10 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- UP News: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार की बड़ी सौगात, अब रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

Tags

Next Story